उदयपुर। नगर निगम के अतिक्रमण निरोधी दल ने शुक्रवार को सूरजपोल थाने के सामने अमल का कांटा क्षेत्र में आवासीय स्वीकृति पर हो रहे व्यावसायिक निर्माण को बंद करवाया तथा बाहर निकाले गए छज्जों को तोड़ा। राजस्व अधिकारी नीतेश भटनागर ने बताया कि सूरजपोल थाने के सामने विमला पत्नी प्रकाश जैन द्वारा जी प्लस टू आवासीय निर्माण की स्वीकृति होने के बावजूद व्यावसायिक निर्माण भी कराया जा रहा था। ग्राउंड फ्लोर पर बिना स्वीकृति के दुकानें बनवा दी गई जिनके बाहर शटर लगा दिए गए थे। निगम द्वारा नोटिस देने के बावजूद भी निर्माण चल रहा था, जिस पर कल नगर निगम के दस्ते ने नीचे लगे शटर को तोड़ा तथा पहली व दूसरी मंजिल पर बनाये गए छज्जे जो बाहर रोड की तरफ ज्यादा निकाल रखे थे उन्हें भी तोड़ा दिया गया। शेष अवैध निर्माण स्वयं द्वारा हटाने का लिखित में आश्वासन लिया गया भविष्य में निर्माण किया तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Previous articleयुवा मीडियाकर्मियों का सम्मान
Next articleभाजपा महिला मोर्चा की बैठक
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here