वल्र्ड स्ट्रोक वीक के तहत जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल में चल रहे कार्यक्रम संपन्न

उदयपुर, ‘वल्र्ड स्ट्रोक दिवस‘ के तहत जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल में चल रहे स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम की अंतिम कडी में सोमवार को वल्र्ड स्ट्रोक डे हॉस्पीटल में रियायती दरों पर न्यूरोलॉजी तथा न्यूरोसर्जरी का जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल ७९ रोगी लाभांवित हुए। शिविर में इंटरवेंशनल न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अतुलाभ वाजपेयी ने ६० तथा न्यूरोसर्जन डॉ. नरेंद्र मल ने १९ रोगियों को चिकित्साकीय परामर्श दिया।

जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल के सीओओ आनंद झा ने बताया कि वल्र्ड स्ट्रोक डे के दिन अर्थात सोमवार को आयोजित चिकित्सकीय शिविर में डॉक्टरी परामर्श सौ रूपए में उपलब्ध था। साथ ही एंजियोग्राफि, सिटी स्केन, सोनोग्राफि सहित रक्त संबंधी विभिन्न जांचों पर तीस से पचास प्रतिशत तक की छुट रहीं। साथ ही वल्र्ड स्ट्रोक डे पर भर्ती हुए न्यूरो पेशेंट्स की चिकित्सा सुविधाओं पर रियायत दी जाएगी।

Previous articleविवाहिता की मौत पर चढोतरा
Next articleअखिल भारतीय मुशायरा ३ को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here