उदयपुर,। मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष आयोजन की शृंखला में उर्दू विभाग द्वारा ’अखिल भारतीय मुशायरा‘ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

उर्दू विभागाध्यक्ष प्रो. फारूक बख्शी ने बताया कि ३ नवंबर शाम ६ बजे विश्वविद्यालय सभागार में ’अखिल भारतीय मुशायरा‘ कार्यक्रम आयोजित होगा जिसकी अध्यक्षता प्रो. इंद्रवर्धन त्रिवेदी, कुलपति, मोहन लाल सुखाडिया विष्वविद्यालय करेंगें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. हबीबुर्रहमान नियाजी, अध्यक्ष, राजस्थान उर्दू अकादमी, जयपुर होंगे।

प्रो. बख्शी के अनुसार राजस्थान उर्दू अकादमी के आर्थिक सहयोग से आयोजित इस मुशायरे में प्रो. वसीम बरेलवी, जनाब खुदा दाद खाँ ’मुनीरा‘ अजमेर, जनाबशीन काफ निजाम, जोधपुर, जनाब ताहिर फराज, रामपुर (यू.पी.), जनाब इकबाल अशर, दिल्ली, जनाब शम्स तबरेजी, चंडीगढ, जनाब कलीम नूरी, ईटावा (यू.पी.), जनाब अन्जुम करौलवी, करैली, जनाब राजेश रेड्डी, मुंबई, जनाब शकील आ$जमी, मुंबई, जनाब जिया टोकी, टोंक, जनाब जीरो बाँदवी, बाँदा (यू.पी.), जनाब मयकश अजमेरी, प्रो. प्रेम भंडारी, जनाब आदिब अदीब, जनाब शाहिद अजीज, जनाब मुश्तका चंचल, जनाब इकबाल सागर एवं जनाब शाहिद पठान शिरकत करेंगे।

Previous articleन्यूरो चिकित्सा शिविर में ७९ लाभांवित
Next articleमतदाता फोटो पहचान पत्र वितरण रविवारको

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here