उदयपुर, जिले के फलासिया थाना क्षेत्र में बीमारी के चलते एक विवाहिता की मौत के बाद सोमवार को मृतका के पीहर पक्ष ने चढोतरा कर दिया। पुलिस और मौतबीर लोगों की समझाईश के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने पर मामला निपटा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कानूडी (२२) पत्नी हिरालाल मीणा निवासी आमलिया करीब एक वर्ष पूर्व ही हिरालाल के नाते आई थी और आठ माह की गर्भवती थी। इस विवाहिता का पति और ससुराल पक्ष गुजरात की ओर मजदूरी के लिए गया था। पीछे से यह विवाहिता अपनी १२ वर्षीय ननद के साथ रह रही थी और कई दिनों से बुखार से पीडित थी। जिसकी रविवार को मौत हो गई। सूचना पर मौके पर एसडीएम झाडोल किर्ती राठौड और थानाधिकारी फलासिया दोनों ही पहुंचे। पुलिस ने मृतका के शव को झाडोल मोर्चरी में रखवा जडावली थाना झाडोल स्थित पीहर पक्ष को सूचित कर दिया था। सुबह मृतका के पीहर पक्ष से करीब २०० से अधिक महिलाओं और पुरूषों ने चढोतरा कर दिया। इधर मृतका के ससुराल पक्ष भी झाडोल पहुंचा। पुलिस और मौतबीर लोगों की समझाईश के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने पर यह मामला निपटा। पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Previous articleपुलिस पर किया ग्रामीणों ने हमला
Next articleन्यूरो चिकित्सा शिविर में ७९ लाभांवित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here