उदयपुर में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश ने उदयपुर के आस पास के सभी तालाब नदी नाले लबालब कर दिए , शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश से गोवर्धन सागर छलक गया , वही छोटा मदार छलकने से फतहसागर में पानी की आवक बढ गयी और फतहसागर का जल स्तर सात फिट दो इंच हो गया , सीसारमा नदी भी तीन फिट चल रही हे , शुक्रवार रात ११ बजे पिछोला लिंक नहर के गेट खोल दिए जिससे फतह सागर में पानी की आवक दोनों तरफ से हो गयी , शनिवार को मोसम सुखा रहा लेकिन पानी की आवक बनी रही

Previous articleईद की खरीद दारी ने बढ़ाई बाजारों की रौनक
Next articleअन्ना “wins”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here