pushpalata-kashyap-300x199उदयपुर। जोधपुर निवासी वरिष्‍ठ लेखिका पुष्‍पलताजी कश्‍यप की राजस्‍थानी यात्रा वृतांत कृति क्रआभौ नापता पांवडाञ्ज का लोकार्पण नाथद्वारा के साहित्‍य मंडल के हिंदी दिवस समारोह में हुआ। उन्‍हें बधाई कि एक सार्थक कृति राजस्‍थानी साहित्‍य को दी है। इसमें देश के पूर्वांचल की यात्राओं का विवरण है और भवानीशंकर व्‍यास क्रविनोदञ्ज की भूमिका है। भाव के साथ भूमिका भी पढऩीय है। मंच पर लेखिका पुष्‍पलताजी के साथ ही मुख्‍य निष्‍पादन अधिकारी श्रीजगदीश पुरोहित, अध्‍यक्ष व मुखियाजी न‍रहरि ठाकर है। संचालन संस्‍था के प्रधानमंत्री भगवतीप्रसाद देवपुराजी ने किया।

Previous article‘कुछ-कुछ होता है’ बेहूदा कहानी थी: करण जौहर
Next articleचेटक सिनेमा मालिक ने नेताओं और अफसरों की मिली भगत से करोड़ों की पार्किंग की जमीन हड़पी
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here