उदयपुर, हरियाली अमावस्या के मेले के दौरान मोती मगरी में शुल्क लगाये जाने का विरोध करते हुए भाजयुमों ने मोती मगरी गेट के बाहर प्रदर्शन किया जिसका बाद में एडीएम और जिला कलेक्टर को सूचित कर प्रवेश शुल्क किया गया।

हरियाली अमावस्या के मेले के दौरान प्रतिवर्ष प*तहसागर स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पर प्रवेश निशुल्क होता है इस बार स्मारक समिति द्वारा ४० रूपये शुल्क लगा दिया जिसकी सूचना युवा मोर्चा अध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री को लगते ही भाजयुमों के कार्यकर्ताओं सहित पहुंचे तथा जनता का सशुल्क प्रवेश पर आपत्ति जताते हुए प्रदर्शन किया तथा जिला कलेक्अर हेमन्त गेरा व एडीएम सिटी यासीन पङ्गान को इससे अवगत कराया। मौके पर पहुंचे समिति सचिव युद्घवीर ङ्क्षसह ने युवा मोर्चा अध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री से बात कर हरियाली अमावस्या पर निशुल्क प्रवेश की स्वीकृति दी। सचिव युद्घवीर के अनुसार स्मारक पर काप*ी भीड हो जाती है और जनता वहां बहुत गंदगी करती है इसलिए शुल्क लगाया गया था।

Previous articleबिन बारिश भी लिया हरियाली अमावस्या मेले का आनन्द
Next articleपर्यटकों को मिलेगा नया ईको डेस्टीनेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here