– पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों में मचा हड़कंप

– मासूम व उसके पिता को लिया हिरासत में, जयपुर से होगा कार्यवाही के लिए निर्णय, अधिकारियों को जवाब

देना पड़ा भारी

उदयपुर। भूटान राष्ट्राध्यक्ष जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक के लिए जारी किए प्रोटोकॉल के दौरान एक

मासूम बालिका ने बिना किसी पूर्व कार्यक्रम या बिना स्वीकृति के भूटान नरेश तथा उनकी पत्नी के

पास जाकर स्वागत के लिए एक चावल का दाना देकर प्रोटोकॉल तोड़ दिया। यह देखकर पुलिस एवं प्रशासनिक

अधिकारियों में हड़कंप मच गया। प्रोटोकॉल के लिए जारी सूची में इस मासूम का नाम नहीं

होने पर पुलिस ने तत्काल ही मासूम तथा उसके पिता को हिरासत में ले लिया है तथा इस बारे में जयपुर

उच्चाधिकारियों को बता दिया जा चुका है। पुलिस अधिकारियों को जवाब तक देना नहीं बन रहा है।

जयपुर से निर्णय के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक तथा उनकी पत्नी जेतसुन पेमा के रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद दोनों होटल में जाने के लिए स्टेशन के से बाहर निकल गए। स्टेशन के बाहर ही उनकी गाड़ी के पास पहुंचे ही थे कि दूसरी तरफ से एक १० वर्षीय मासूम बालिका मनस्विनी सोगा भागकर आई तथा भूटान नरेश को एक कागज दिया। इस कागज पर वेलकम टू इंडिया,एट राजस्थान, एट उदयपुर लिखा हुआ था। कागज पर लिखा हुआ चावल का दाने पर भी लिखा हुआ था। भूटान नरेश ने यह देखकर इस बच्ची के साथ फोटो खिचावाया, हाथ मिलाया। बच्ची ने इसके एवज में उन्हें थैंक्यू भी कहा। भूटान नरेश के रवाना होने के बाद इस बच्ची तथा उसके पिता सेक्टर १४ निवासी जयप्रकाश को घेर लिया तथा पूछताछ करनी शुरू कर दी। केन्द्र सरकार की ओर से आमंत्रित किए गए भूटान नरेश को जेड़ प्लस की सुरक्षा दी गई है तथा पुलिस महकमे की ओर से विशेष सुरक्षा व्यवस्था देने का आदेश आया हुआ है। इस सुरक्षा व्यवस्था में भूटान राष्ट्राध्यक्ष को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बराबर की सुरक्षा दी जाती है तथा बिना पूर्व नियोजित कार्यक्रम कोई भी नहीं मिल सकता है। वहीं पूर्व में जारी हुए सुरक्षा कार्यक्रम में कहीं भी इस बच्ची द्वारा चावल का दाना देने का कार्यक्रम नहीं था। यह देखकर हड़कंप मच गया। कुछ देर तक बात करने के बाद जब भूटान राष्ट्राध्यक्ष रवाना हो गए। उसके बाद पुलिस अधिकारियों ने इस बच्ची तथा उनके पिता जयप्रकाश को घेर लिया तथा पूछताछ करनी शुरू कर दी। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष इस बारे में उच्चाधिकारियों को बताने तथा जवाब देने में हिचकिचाहट हो रही थी। पुलिस अधिकारियों ने इस व्यक्ति को हिरासत मे ले लिया है तथा सूरजपोल थाने भिजवा दिया है। पुलिस

अधिकारियों के अनुसार इस बारे में राजधानी जयपुर में पुलिस के उच्चाधिकारियों को बताया जाएगा। जिसके बाद ही आगामी कार्यवाही का निर्णय लिया जाएगा। पहले भी बाहर निकाला था रू- इधर मौके पर मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तेजराज सिंह ने बताया कि जयप्रकाश नामक इस व्यक्ति भूटान नरेश के आने से काफी समय पहले ही वहां पर आ गया था तथा स्टेशन परिसर में घुस गया था। जिसे देखकर एक बार तो रेलवे का कर्मचारी समझा। पूछताछ करने पर जयप्रकाश भूटान राष्ट्राध्यक्ष के स्वागत के लिए चावल का दाना देना बताया तो तेजराज सिंह ने उसे साफ तौर से मना करते हुए बाहर निकाल दिया। जिसके बाद वह बाहर ही खड़ा रहा तथा मौका देखकर अपनी बच्ची को भेज दिया। कौन है जयप्रकाश रू- जयप्रकाश नाम का यह व्यक्ति सेक्टर १४ में रहता है तथा छोटे-मोटे ठेके लेकर काम चलाता है। इस व्यक्ति ने पहले भी कई अति महत्वपूर्ण लोगों के लगने वाली प्रोटोकॉल को तोड़ा है। जिस बारे में उसे पहले भी समझाया गया था

Previous articleभूटान नरेश का उदयपुर में शानदार स्वागत
Next articleयात्रियों का गुस्सा और पुलिस की धमकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here