उदयपुर ,एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया में टीम इण्डिया को टेस्ट में षर्मनाक हार मिली हैं। वहीं दूसरी तरफ उदयपुर में महिला क्रिकेटरों की धूम मची हुई हैं। षहर के मीरा गर्ल्स कॉलेज के मैदान में चल रही मेवाड़ वुमन क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में तीसरा दिन अजमेर चैलेंजर्स के लिए काफी अच्छा रहा। जब टीम की ऑपनर बबीता मीणा ने महज 56 गेदों में षतक मारकर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बुधवार सुबह खेला गया ये मैच अजमेर चैलेंजर्स और मेवाड़ वरियर्स की बीच हुआ। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए अजमेर चेलेंजर्स ने निर्धारित 20 ऑवरों में 4 विकेट खोकर 217 रन का विषाल स्कोर खड़ा किया। इस मैच में ऑपनर बबीता मीणा ने 56 गेंदों की मदद से षतक मारा,जिसमें बबीता ने धुआंधार 17 चौके लगाए। जवाब में उतरी मेवाड़ वरियर्स की 73 रन पर ही ढे़र हो गई। दूसरा मैच वनस्थली और क्वीन्स इलेवन की बीच खेला गया,जिसमें वनस्थली ने क्वीन्स इलेवन मेवाड़ को करारी षिकस्त देकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की हैं।

Previous articleनाईस कम्प्युटर्स शोरूम का शुभारम्भ
Next articleउतारा इश्क का भूत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here