उदयपुर । श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन नवयुवक मण्डल द्वारा आयड के ऋशभ भवन में आयोजित निषुल्क चिकित्सा षिविर में सैंकडों लोगों ने विषेशज्ञ चिकित्सकों के परामर्ष का लाभ उठाया । महाराणा भूपाल चिकित्सालय के सर्जन डॉ. राजेष राठौड ने इस अवसर पर ़ बिना ओपरेषन पाइल्स के उपचार पर जानकारी दी । डॉ. राठौड ने बताया कि इन्टर्नल पाइल्स के मरीजों को इंजेक्षन स्क्लेरो थैरेपी दी जाती है जिसमें पाइल्स में इंजेक्षन लगाया जाता है । इंजेक्षन से साधारणतया दर्द नहीं होता है तथा मरीज तत्काल घर जा सकता है । तीन व छह सप्ताह बाद क्रमषः दूसरी व तीसरी डोज दी जाती है । इससे 95 प्रतिषत मरीजों को राहत मिल जाती है । षिविर में डॉ. बी.एस बम्ब , डॉ. नवरत्न दुगड , डॉ. अनुराग तलेसरा, डॉ. जय चोर्डिया , डॉ. छगन डांगी , डॉ. हरिष सनाढ्य सहित कई विषेशज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाऐं दी ।

फोटो: महाराणा भूपाल चिकित्सालय के सर्जन डॉ. राजेष राठौड मरीजों को परामर्ष देते हुए ।

 

Previous articleविज्ञापन कम्पनियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
Next articleविद्यापीठ में आमरण अनशन प्रारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here