उदयपुर, । भारत सरकार द्वारा खुदरा व्यपार में विदेशी निवेश को अनुमति देने के विरोध में गुरूवार को आहूत भारत बंद विभिन्न संगठनों ने अपना समर्थन देते हुए बंद को सफल बनाने लिए कमर कस ली है वहीं पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने लिए पुख्ता प्रबंध कर लिए है।

खुदरा बाजार में विदेशी निवेश के खिलाफ अखिल भारतीय उद्योग एवं व्यय मण्डल द्वारा आहुत भारत बंद को भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण समर्थ देते हुए विभिन्न व्यपरिक,शैक्षणिक, राजकीय अर्थ एवं गैर राजकीय संगठनो से इस बंद को पूर्ण समर्थन देने की अपील की। पार्टी की शहर जिला इकाई के प्रमुख पदाधिकारियों की सम्पन्न बेठक में इस विदेशी निवेश के खिलाफ व्यपरिक संगठनों द्वारा आहुत बंद को पूर्ण हेतु अपना समर्थन दिया है। इस बंदको केवल चिकित्सा क्षेत्र को छोड सम्पूर्ण उदयपुर बंद हेतु व्यपरिक, शैक्षणिक संस्थाओं, सरकारी, गैर सरकार कार्यालय, बैंक बीमा आदि को पूर्णतया बंद रखने की पार्टी ने अपील् की है। भाजपा ने अपने सभी कार्यकर्ताओं से इस बंद को शांतिपूर्व सफल बनाने की अपील की।

जिला मजिस्ट्रेट हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि विगत 21 नवम्बर से धारा 144 के प्रावधान शहर सीमा में लागू किया गया था वे यथावत जारी हैं। आम जन से प्रस्तावित बंद में शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा किसी से जोर जबरदस्ती न करने तथा शांति एवं कानून व्य्वस्था में सहयोग की अपील की गई है।

 

Previous articleडूंगरपुर के पूर्व चेयरमेन और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के खिलाफ धोखाधडी का मामला
Next articleऍफ़डीआई के विरोध में पूरा भारत बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here