chicken-little-funny-wallpaper-350x250उदयपुर, । अम्बामाता थाना पुलिस ने दम्पत्ती सहित अन्य के खिलाफ मकान बेचने के नाम पर नकदी हडपने का प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार साईफन कोलोनी बेदला रोड निवासी लक्ष्मीलाल पुत्र चम्पालाल करणपुरिया ने अपने ही मकान मालिक हरिशचन्द्र पुत्र गंगाधाम माथुर, उसकी पत्नी अंजना, पुत्र पियुष, कल्पीत, के खिलाफ परिवाद जरिये धोखाधडी करने का मामला दर्ज करवाया। कि मई२०१० में आरोपी ने फेक्ट्री लगाने के लिए आवश्यकता होने पर मकान बेचने की इच्छा जाहिर की। इस पर ४५ लाख रूपये में सौदा तय होने पर २३ लाख रूपये का आरोपियों को भुगतान कर शेष रकम देने पर रजिस्ट्री करवाने का इकरार किया। कुछ समय बाद आरोपियों ने मकान पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने रजिस्ट्री करवाने व नकदी देने से इनकार कर सामन बाहर फेक देने की धमकी दी।

इसी तरह अन्य मामले में सिलावटवाडी निवासी मजूर हुसेन पुत्र मोला बक्ष ने परिवाद जरिये डबली चोक सिलावटवाडी निवासी हारून मोहम्मद पुत्र अली मोहम्मद, माछला मगरा निवासी एजाज खां पुत्र सीम अजीज खां, निमचमाता स्कीम निवासी नेन भौमिक पुत्र जितेन्द्रनाथ, सुखदेवी अपार्टमेन्ट बेदला निवासी मानसिंह पुत्र शंभूदयाल मीणा, गणेशनगर युनिवर्सिटीरोड निवासी हेमन्त पुत्र बाबूनाथ सहित दो अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। कि आरोपियों ने बडी स्थित भूखण्ड के फर्जी दस्तावेज तैयार कर आरोपियों ने अन्य को बैच दी। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

Previous articleहाथीपोल थाने में एटीएम से नकदी चोरी का प्रकरण दर्ज
Next articleरेपिड एक्शन फ़ोर्स के जवानों ने किया शहर में रूटमार्च
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here