बारिश से कच्ची बस्ती में मकान की दीवार ढही

उदयपुर, ।शहर में हुई तेज बारिश के दौरान माछला मगरा कच्ची बस्ती में मकान की दीवार ढहने से मलबे में दबने पर दो युवकों की मृत्यु हो गई। जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से नियमानुसार आर्थिक मदद की घोषणा की।

सूत्रों के अनुसार शहर में जारी मुसलाधार वर्षा के दौरान बुधवार त$डके माछलामगरा स्वराज नगर गली नम्बर नो में गणेश सिंह चौहान के मकान की दीवार ढह गई । जिससे कमरे में सोये विक्रमसिंह(२२) पुत्र गणेश सिंह चौहान, रावतभाटा निवासी देवीसिंह (२१) पुत्र मनोहर सिंह की मलबे में दबने से मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया। पूछताछ में पता चला कि विक्रम नारायण व मामा का ल$डका देवीसिंह दोनों नारायण सेवा संस्थान में टेव््रा*ीशियन का काम करते थे। मंगलवार रात में किचन में दोनों सोये थे।इस दौरान हो रही मुसलाधार बारिश से बुधवार त$डके पडोसी की दिवार ढह गई। जिसका मलबा गिरने से किचन की दीवार ढहने से गिरने मलबें में दबनें से दोनों की मृत्यु हो गई। मलबा गिरने का पता चलते ही अपने ससुराल में सोय विक्रम के जीजा पाली निवासी सम्पत सिंह ने मोके पर पहुच कर पास ही कमरे से सोये विक्रम के पिता गणेश सिंह व मां पुष्पाकुवर को उठा कर प$डोसियों की मदद से डे$ढ घंटे बाद दोनों युवकों को वाहर निकाला।१०८ एम्बूलेन्स की मदद से दोनों युवकों को बाहर निकाल एमबी चिकित्सालय पहुचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसें की सूचना मिलने पर जिला कलक्टर हेमन्त गैरा, एडीएम प्रशासन बी$ आ$र भाटी, नगर परिषद सभापति रजनी डांगी ने घटनास्थल पहुच कर मोका निरीक्षण कर रेक्यूटीम की मदद से मलबा हटवाया। मलबे से टीवी$ प्रि*$ज कूल$र राशन का सामान सहित अन्य सामन नष्ट हो गया। हादसे को देखते हुए एडीएम प्रशासन ने मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से नियमानुसार आर्थिक मदद की घोषणा की।

Previous articleबरसों से प्यासी आँखों का इंतज़ार हुआ पूरा
Next articleनंगा नाच दिखाने वालों को जेल भेजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here