उदयपुर, दौसा सासंद डा.किरोडीलाल मीणा के ६ दिवसीय दौरे के तहत मंगलवार को प्रतापगढ जिले गोदोला एवं दुसरी उदयपुर जिले के सलूम्बर के केदेश्वर महादेव मंदिर पर विशाल जनसभा को सम्बोधित किया।

 

मीडिया प्रमुख ललित तलेसरा ने बताया कि मंगलवार को किरोडी लाल के दोनो सम्मेलनों में भारी भीड रही। दौसा सांसद किरोडी लाल ने कहा कि मुझे मेवाड के नेताओं की दुकाने बंद करानी है। जिन्होने यहां की भोली जनता को सिर्फ छला है, ठगा है दोनो ही पार्टियां मानगढ घटना के १०० वे वर्ष पूर्ण होने पर उन्हे गोविन्द गुरू व शहीद हुए आदिवासियों की याद आई। उन्होने कहाकि आजादी के इतने बरस गुजरने के बाद भी मेवाड में विकास के नाम पर कोई चीज नहीं है।

तलेसरा ने बताया कि डा.किरोडी २२ नवम्बर को दोपहर दो बजे हेलिकाप्टर से पुष्प वर्षा करेगें। दौरे में उदयपुर से नेता ललित तलेसरा, रूपेश जैन, धर्मेन्द्र, रमनदीन सिंह, जितेन्द्र गहलोत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Previous articleसामूहिक विवाह 6 जनवरी को
Next articleकेनाल में पहुंचे मगरमच्छ से ग्रामीण भयभीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here