उदयपुर, शहर के वार्ड नंबर २ में पार्षद के निधन के बाद अब चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है और शीघ्र चुनाव होने की उम्मीद जताई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि दो माह पूर्व वार्ड नंबर दो के पार्षद माणक कुमावत का आकस्मिक निधन हो गया था तब से ही वार्ड में पार्षद का पद खाली प$डा था। सूत्रों के अनुसार वार्ड में पार्शद चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। माणक कुमावत कांग्रेसी पार्षद थे इसीलिये कांग्रेस की कोािश्श है कि यह वार्ड कांग्रेस के ही खाते में रहे। इसी को लेकर शनिवार को वार्ड में एक अनौपचारिक बैठक हुई जिसमें शहर जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखा$िडया, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया और कमल नयन ने हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्षद के लिये नाम चुनना था।

कांग्रेस की बैठक में जिन नामों पर चर्चा की गई उनमें जाजी मेघवाल, पूर्व पार्षद कमला मीणा, प्रमोद खाब्या तथा नरेन्द्र पूर्बिया शामिल है। बैठक में जाजी मेघवल के नाम पर सहमति हुई है ेलेकिन उसकी औपचारिक घोषणा बाकी है। दूसरी ओर इस पद के लिए भाजपा में अभी तक कोई हलचल दिखई नहीं दी है।

 

Previous articleशान से निकली जगन्नाथ
Next articleमोबाइल पर बात करते युवक की जान गयी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here