उदयपुर। समीपवर्ती ग्राम एकलिंगपुरा में अनुसूचित जनजाति के उपाध्यक्ष दिनेश तरवाडी के गिर्वा ब्लॉक मुख्य संगठक विष्णु पटेल द्वारा दौरा किया गया व जन अभाव अभियोग की जनसुनवाई की और शमशान घाट रास्ते का निरीक्षण किया। मोके पर ग्रामीणें ने बताया कि शमशान घाट का रास्ता इतना खराब है कि वहां लाश ले जाना तो दूर की बात है अकेला व्यत्ति* नहीं जा सकता। इस पर तनवाडी ने कहा कि आपकी समस्या का शीघ्र ही समाधान करवा दिया जायेगा और एकलिंगपुरा वासियों ने ज्ञापन देकर स्कूल को भी माध्यमिक विद्यालय से उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करवाने की मांग भी रखी।

जनसुनवाई में गांव के प्रताप ङ्क्षसह, रामलाल लौहार, नारायण दास वैष्णव कुबेर लाल डांगी, हरीश पटेल, राकेश सेन, दुर्गा बाई, मीरा बाई, शंभु लाल पटेल, शंकर डांगी, भगवान, गीता बाई आदि ग्रामीण उपस्थित थे। उत्त* जानकारी ब्लाक संगठन रामलाल लौहार ने दी।

Previous articleमधुमेह युनिट की मांग
Next articleभाजपा के चारों बोर्ड ने अब तक राजकीय विद्यालयों में १२ करोड के कार्य करवाए : कटारि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here