उदयपुर, अलख नयन मंदिर नेत्र संस्थान द्वारा शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर ५० नेत्र रोगियों का नेत्र प्रत्यारोपण कर मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गयां

संस्थान द्वारा कमध्वज महाराज भैरूङ्क्षसह मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में २१ अक्टूबर को गांव पारागढ में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अलख नयन मंदिर नेत्र संस्थान उदयपुर के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डा.लक्षमण ङ्क्षसह झाला ने रोगियों की जांच कर परामर्श प्रदान किया। शिविर में ४३२ रोगियों का परीक्षण कर ६८ मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। कमध्वज ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमती सम्पत कुमारी ने बताया कि ऑपरेशन के लिए चयनित रोगियों का बुधवार को अलख नयन मंदिर नेत्र संस्थान उदयपुर में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। सभी रोगियों को दवा ट्रस्ट की ओर से निशुल्क वितरित की गई। गांव रामपुरिया, तहसील राशमी, जिला चित्तौड में आयोजित अन्य शिविर लगाए गए १० मरीजों व पारा में चयनित ४० मरीजो का विशेष पद्घति द्वारा निशुल्क बिना टांके के मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया।

Previous articleप्रवासी श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लगेंगे शिविर
Next articleदशहरा-दीपावली मेला बना झमेला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here