आए दिन बदले जा रहे है कलाकार

उदयपुर, नगर परिषद मेला झमेला बनता जा रहा है कलाकारों को लेकर अभी तक भी स्थिति साफ नहीं हुई है। घोषणा के बाद बुधवार को फिर कलाकारों में बदलाव किया गया।

नगर परिषद द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुतियों के लिए शुरू से ही विवाद की स्थिति बनी रही बडे बडे और अच्छे कलाकारों की घोषणा फिर बजट का बहाना बनाकर निचले स्तर के कलाकारों को बुलाया जाना तय हुआ उसमे भी ७ नवम्बर को रश्मि देसाई की व्यस्तता की वजह से वह भी नहीं आएगी तो उपासना सिंह, वर्षा कुलकर्णी को बुलाना तय हुआ। अब आज पता चला कि उपासना भी शूटिंग में व्यस्तता के चलते नहीं आ रही तो आईटम डांसर संभावना सेठ की घोषणा की। पाप सिंगर मीका और दलेर मेहंदी में से किसी एक को बुलाने की घोषणा की थी वह भी पूरी नहीं कर पाये और हंसराज हंस को बुलाया जा रहा है। जनता को उम्मीद रहती है कि परिषद मेले में क्वालिटी के कलाकार बुलाये जायेगें लेकिन आपसी खींचतान और बजट का बहाना बना कर निचले स्तर के कलाकारों को बुला लिया जाता है।

Previous articleशरद पूर्णिमा पर रोशन हुई आँखे
Next article“व्यापार और सूचना प्रोद्योगिकी के लिए सफलता के मंत्र”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here