उदयपुर, नेशनल एडस कंट्रोल सोसायटी के निर्देशानुसार राजस्थान स्टेट एडस कंट्रोल सोसायटी द्वारा उदयपुर संभाग के १० क्षेत्रों में प्रवासी श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए निशुल्क शिविर लगाया जा रहा है।

डिप्टी सीएमएचओ राघवेन्द्र राय ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के दीपावली के पहले एक से १०नवम्बर तक मावली, भीण्डर, कुराबड, ऋषभदेव, सराडा, सलूम्बर, झाडोल, कोटडा और गोगुन्दा में आयोजित किया जायेगा जिसमें बाहर राज्यों में नौकरी करने गये युवक जो दीपावली के अवसर पर अपने घर आये युवकों उनकी पत्नी व बच्चों को निशुल्क चेकअप किया जायेगा जिसमें एचआईवी टेस्ट वीपीपी टेस्ट निशुल्क होगें व उन्हें दवाईयां दी निशुल्क हो जायेगी। जिला एडस बचाव नियंत्रक इकाई के पर्यवेक्षक डा.मनु मोदी ने बतायाकि इस १० दिनों के अभियान के लिए पांच डाक्टरों की टीमें गठित की है इसके साथ ही लेब टेक्निशियन नर्सिंग स्टाफ भी साथ रहेगें। मोदी ने बतायाकि यहां यह केम्प मुख्यत: एडस की जांच के लिए लगाया जा रहा है क्यों कि उदयपुर में एडस रोगियों की संख्या बढ रही है जिसका मुख्य कारण यहां के ग्रामीणों का अन्य राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश में जाकर नौकरी करना। डा.मनु ने बताया कि इस केम्प को हि.जि.लि.व आरएसएमएम प्रायोजित कर रहे है।

Previous articleमुख्यमंत्री के निर्देश पर मृतक आश्रितों को
Next articleशरद पूर्णिमा पर रोशन हुई आँखे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here