राजसमंद। सांगठ खुर्द राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में 26 जनवरी को शराब के नशे में ध्वजारोहण करने पहुंचे प्रधानाध्यापक को विभाग ने 11वें दिन एपीओ कर दिया। गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूल प्रधानाध्यापक झीलवाड़ा निवासी मूलसिंह पुत्र उदयसिंह शराब पीकर ध्वजारोहण में पहुंचा था। उसने ग्रामीणों व स्टाफ के साथ में अभद्र व्यवहार भी किया था। हंगामे के कारण ध्वजारोहण कार्यक्रम काफी देर तक शुरू नहीं हो पाया था। इसकी सूचना ग्रामीणों ने राजनगर पुलिस को दी थी, बाद में पुलिस ने दोषी प्रधानाध्यापक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। वह रातभर थाने में रहा और अगले दिन एसडीएम के सामने पेश करने पर जमानत मिल गई। डिप्टी डायरेक्टर ने जिला शिक्षाधिकारी (प्रारंभिक) शिवनारायण शर्मा को जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे। जिला शिक्षाधिकारी शर्मा ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टा प्रधानाध्यापाक को दोषी बताया। उन्होंने उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए सोमवार को ही डिप्टी डायरेक्टर को रिपोर्ट भेज दी थी। रिपोर्ट के चार दिन बाद डिप्टी डायरेक्टर जगदीश चंद्र खंडेलवाल ने गुरुवार को दोषी प्रधानाध्यापक डीईओ ऑफिस के लिए एपीओ कर दिया।

Previous articleकृषि मंडी में दुकानदारों की दादागिरी
Next articleलूट की नीयत से फायरिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here