उदयपुर, शहर में गली मौहल्लों में गरबा रास की धुम मची हुई है। डांडियों का नशा हर युवा बच्चों के सिर चढकर बोल रहा है । विभिन्न संगठनों द्वारा अलग-अलग पांडालों में गरबा आयोजन करवाए जा रहे है वहीं स्कूल कॉलेजों में भी गरबों की धुम मची हुई है।

नवरात्रा के पांचवे दिन गरबा रास की खास धुम रही युवक युवतियां आकर्षक पारम्परिक परिधानों में डांडियां खेलते नजर आये। विभिन्न संस्थाओं और सामाजिक संगठनों द्वारा वाटिकाओं और मोहल्लों में गरबो का आयोजन व गरबे के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही शत्ति*पीठों में धार्मिक अनुष्ठान हो रहे है जिसमें माता की प्रतिमा पर आकर्षक आंगी की जा रही है। स्कूल कालेजो में गरबे की धुम शुरू हो गयी है। गुरूनानक कालेज में छात्रा संघ व सांस्कृतिक समिति द्वारा डांडिया आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छात्राओं ने आकर्षक परिधानों में जमकर डांडिया किया। तुलसी निकेतन रेजिडेन्शियल स्कूल में भी डांडियों का आयोजन किया गया।

 

Previous articleपुलिस अब होगी ऑन लाइन
Next articleऐ ज़िंदगी गले लगा ले….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here