उदयपुर ,सनराईज ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्युट और भारतीय प्रद्योगिक संसथान रोबोसेपियांस के संयुक्त तत्वाधान में आगामी २७-२८ फरवरी को रोबोटिक्स पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता और कार्यशाला का आयोजन हो रहा हे ।उक्त कार्यशाला में इंजीनियरिंग , विज्ञान वर्ग , मेनेजमेंट , पीएचडी, एवं रोबोटिक्स में रूचि रखने वाले सभी अभ्यर्थी भाग ले सकेगे । सनराईज ग्रुप के प्रो.एम् एल कालरा ने बताया कि कार्य शाला के प्रथम व् द्वितीय चरण में अभ्यर्थियों को रोबोटिक्स के बारे में जानकारी डी जायेगी व् प्रतियोगिता आयोजित कि जायेगी तृतीय चरण में आई आई टी दिल्ली में होगा जहा विजेता टीम को रोबोसेपियांस कि और से एक लाख रूपये का परुस्कार दिया जायेगा प्रत्येक टीम में ४-५ सदस्य होगें ।उक्त कार्यशाला में रजिस्ट्रेशन के लिए व्व्व.रोबूपुस.com पर आवेदन कर सकते है ।

Previous articleनीतू को स्वर्ण पदक
Next articleहृदय की धड़कन में गड़बड़ी बताएगा डिवाइस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here