उदयपुर, शहर के प्रतापनगर क्षेत्र में स्कूली वैन की वायरिंग में शार्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। हालांकि इस वैन में आग लगने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है वहीं बच्चों को भी कुछ नहीं हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार यूनिवरसिटी रो$ड स्थित ईडन इंटरनेशनल स्कूल की वैन का चालक मोहम्मद लतीप* वैन में बच्चों को बैठाकर घर की ओर छो$डने जा रहा था। तेज बारिश् के कारण पानी के बीच में से कई बार वैन के निकलने के कारण वायरिंग में शार्ट सर्किट हो गई और यूनिवरसिटी रो$ड स्थित सरस्वती चिकित्सालय के सामने वैन में आग लग गई। वैन से धुआं उठते हुए चालक ने तत्काल वैन रोक ली तथा बच्चों को बाहर निकाल दिया। इसके बाद वैन में लगी आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। समय पर आग का पता चल जाने के कारण आग केवल बैट्री तक ही पै*ल पाई थी जो आसानी से काबू में आ गई। सूचना मिलने पर मौके पर थाने से पुलिस पहुंची।

Previous articleमीरा कन्या महाविद्यालय का शपथ ग्रहण
Next articleफिर शर्मशार किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here