IMG_0153उदयपुर बीमारों और घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाने वाली १०८ एम्बुलेंस सेवा बुधवार से खुद बीमार हो गयी उदयपुर जिले में १०८ के सभी कर्मचारी पिछले १० माह से समय पर वेतन नहीं मिलने की स्थिति में हड़ताल पर उतर गए है सभी कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दे कर अपनी समस्या के निराकरण की मांग की है तथा जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक अपने कार्य का बहिस्कार करने का निर्णय लिया है ।

दोपहर में सभी १०८ के कर्मचारी अपनी एम्बुलेंस सहित जिला कलेक्ट्री पहुचे और काम का बहिष्कार करते हुए ज्ञापन दिया । कर्मचारियों ने बताया की १०८ एम्बुलेंस पर कार्य करने वाले सभी स्टाफ की तनखा पिछले १० माह से समय पर नहीं आरही है और पिछले दो माह से तो बिलकुल तनखा दी ही नहीं है। एसी स्थिति खुद का और परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो गया है । सभी कर्म चारियों ने जनता से क्षमा मांगते हुए कहा की आज से यदि कही कोई घटना दुर्घटना होती है और वहां समय पर १०८ की सेवा नहीं पहुचती है तो इसकी जिम्मेदारी १०८ के स्टाफ की नहीं होगी । इसका जिम्मेदार १०८ को संचालित करने वाला डिपार्टमेंट है जो कार्यरत कर्म चारियों को समय पर सेलेरी नहीं दे रहा जिससे सभी स्टाफ में असंतोष है और इसीलिए जब तक बकाया सेलेरी नहीं मिलती व् आगे समय पर सेलेरी मिलने का आश्वासन नहीं मिलता तब तक जिले में १०८ सेवा ठप्प रहेगी ।

१०८ धक्का गाड़ी हो गयी है – १०८ पर कार्य रत कर्म्चारोयों ने बताया की पिछले कितने ही समय से गाड़ियों का मेंटिनेंस ही नहीं कराया गया है और एसी स्थिति में अधिकतर १०८ एम्बुलेंस धक्का गाड़िया हो गयी है सेल्फ कम नहीं करता जब भी कोई काल आता है तो चार लोगों को धक्का दे कर स्टार्ट करना पड़ती है इसे में यदि मरीज या घायलों को ले के जाते है और यदि बिच में बंद हो जाए तो मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ।

Previous articleरस भरा पीला आम यानी कैंसर को दावत
Next articleराजेश तलवार ने की आरुषि की हत्या: सीबीआई
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here