108 AMBULANCEउदयपुर। जिला कलेक्टर आशुतोष पेढनेकर ने 15 अगस्त से जिलेभर में शुरू हो रही नि:शुल्क जांच योजना को लेकर आज चिकित्साधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बंद पड़ी 108 एम्बुलेंस सेवा को एक सप्ताह में शुरू करने और जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रिक्त पड़े पदों पर 17 डॉक्टरों को स्थानान्तरित करने के निर्देश भी दिए हैं। जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार को नि:शुल्क जांच योजना के तीसरे चरण में 15 अगस्त से सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नि:शुल्क जांचें शुरू हो रही है। उन्होंने बताया कि जिन केंद्रों पर चिकित्सकों की कमी है, ऐसे केंद्रों पर अन्य चिकित्सकों को लगाने एवं आयुष चिकित्सकों की सेवाएं लेने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से पूर्व सभी भवन तैयार हो जाएं एवं उनमें सभी उपकरण, दवाइयां व स्टॉफ भी तैनात रहे।
अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश: जिला कलेक्टर ने जांच योजना को प्रभावी बनाने के लिए सभी उपखंड अधिकारियों, विकास अधिकारियों एवं तहसीलदारों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्रों एवं डिस्पेंसरियों का आवश्यक रूप से निरीक्षण करें।
चिकित्सा टीम कोटड़ा जाएगी : कोटड़ा ब्लॉक के जुड़ा में मौसमी बीमारी एवं मलेरिया के पीएफ रोगी पाये जाने पर सीएमएचओ से कहा कि वे शुक्रवार को वहां जाकर तत्काल लोगों को राहत प्रदान करें।

Previous articleभाजपा का हर एक कार्यकर्ता कमर कस ले: कटारिया
Next articleसगसजी का जन्मोत्सव आज, धूमधाम से मनाया जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here