उदयपुर, पुलिस कास्टेबल भर्ती परीक्षा में पन्द्रह हजार से अधिक युवाओं ने उपस्थिति दी।

DSC_0094-copyअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि जिले के लिए आवंटित कास्सेबल पद परीक्षा रविवार सांय 2 से 4 बजे तक 68 केन्द्रों पर हुई । जिसमें 20664 आवेदकों में से 15861 ने परीक्षा दी जबकि आर ए सी परीक्षा के आवंटित पद के लिए मावली, फतहनगर, ऋषभदेव,खेरवाडा के 25 केन्द्रों पर 2690 आवेदकों ने परीक्षा दी। परीक्षा को लेकर मुस्तेद पुलिस ने आगन्तुक परीक्षर्थियों के लिए रेल्वे स्टेशन, बस स्टेशन पर जाप्ता तैनात किया। सवेरे से ही शहर की होटलों एवं धर्मशालाएं खचा खच भरी रही। दोपहर में परीक्षा केन्द्रों के बाहर भारी भीड जमा रही। परीक्षा के दौरान अवांछित व्यक्ति केन्द्र में नहीं पहुचे इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा ने डयूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को पास जारी किये तथा कुछ परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। सफल परीक्षा आयोजन के लिए गठित ९ प*लाईग स्कवायड टीमों ने अपने क्षेत्राधिकार के परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी रखी । इस दौरान सभी केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस जाप्ता तैनात रहा ।

 

Previous articleधोखा देकर लाखों की नकदी हडपी
Next articleरसद सामग्री ले जाते वाहनों पर श्रमिकों ने किया पथराव फायरिंग की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here