imam hussain ki yaad me aayojit raktdan shivi

 

उदयपुर। अक्टूबर। मोहर्रम की 6 तारीख पर बोहरा यूथ द्वारा कर्बला में शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन और शहीदों की याद रविवार 18 अक्टूबर को महाराणा भोपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के ब्लड़ बैंक व सरल ब्लड़ बैंक के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर बोहरवाड़ी स्थित बोहरा यूथ मेडिकेयर सेन्टर पर आयोजित किया गया, जिसमें समुदाय के लोगों ने 160 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक थी।
इस मौके पर महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय ब्लड बैंक की चिकित्सकीय टीम एवं बोहरा यूथ मेडिकेयर सेन्टर के प्रभारी डॉ. ईशाक शाह व डॉ. रेहाना बानू, डॉ.मंसूर डॉ. फातिमा सिराज डॉ. नाजिमा सोसायटी के सचिव हमीद माऊ, कन्वीनर-फिदा हुसैन, फखरूद्वीन रंगवाला, शब्बीर नासिर, सरफराज राज, नासिर जावेद, अख्तर के आर ने सहयोग दिया। शिविर के विधिवत आरंभ पर नगर निगम, उदयपुर के महापौर श्री चन्द्रसिंह कोठारी ने शिरकत कर इस पुनीत कार्य के लिये समाज के लोगों की सराहना की। बोहरा यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जैनब बानू, व सचिव ईस्माईल अली दुर्गा ने स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले समुदाय के लोगांे को प्रमाण पत्र प्रदान किये।
यह जानकारी देते हुए बोहरा यूथ मेडिकल रिलिफ सोसायटी के अध्यक्ष अनिस मियांजी ने बताया कि कर्बला के शहिदों की याद में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ चढ कर हिस्सा लेते हुए जरूरतमंदों के लिये स्वैच्छिक रक्तदान कर हजरत इमाम हुसैन को खिराजे अकीदत पेश की।

Previous articleसंभाग का सुथार महोत्सव में होगीं खेल कूद प्रतियोगिताएं
Next articleपहाड़ है पिता – अत्याचार बंद हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here