Photo-1

उदयपुर। यहां सिटी पैलेस स्थित महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के कक्षा 6 से 12 के 39 छात्रों ने साइंस ओलम्पियाड फाउण्डेशन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित 18वें नेशनल साइंस ओलम्पियाड के प्रथम चरण की परीक्षा उत्तीर्ण की। ये सभी विजेता छात्र परीक्षा के दूसरे चरण में भाग लेंगे। इन छात्रों में कक्षा सात के कीर्तन जैन व उज्जवल सोनी, दीप कटेजा, अमोल सामोता, हितीक परीयानी ने गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस एवं सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त किए। कुल 14 छात्रों ने स्वर्णपदक, 7 छात्रों को रजत पदक व 6 छात्रों ने कांस्य पदक प्राप्त किए।

Previous articleदलित हूं, इसलिए कलेक्टर करते हैं उपेक्षा : जिला प्रमुख
Next articleहिन्दुस्तान जिंक की स्वर्ण जयन्ती 50 साल में विश्व की अग्रणीय जस्ता-सीसा कंपनियों में शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here