80 fittउदयपुर । नूरे इस्लाम नौजवान कमैटी ने ८० फिट रोड राता खेत पर इमाम हुसैन की याद में आम न्याज का आयोजन किया जिसमे शहर के कई मोहल्लों से हज़ारों लोग शामिल हुए।
रातखेत की नुरे इस्लाम कमेटी के जाकिर मंसूरी ने बताया कि सामाजिक कार्यों के लिए बनी युवाओं की नुरे इस्लाम कमिटी ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इमाम हुसैन की याद में आम न्याज़ का आयोजन किया जिसमे सात क्विंटल तबर्रुक आम लोगों में वितरित किया गया । जाकिर ने बताया कि नुरे इस्लाम कमिटी के अलावा मोहल्ले के कई युवा और महिलाओं का इस आम नयाज के आयोजन को सफल बनाने में योगदान रहा। शहर के अन्य मोहल्ले सज्जन नगर, मस्तान पीया कॉलोनी, फारुख आज़म नगर, अंम्बावगढ़ कच्ची बस्ती आदि से हज़ारों महिलाऐं बच्चे और पुरुष न्याज़ के लिए राताखेत पहुंचे जिन्हे न्याज़ का तबर्रुक तकसीम किया गया । इस आयोजन में नुरे इस्लाम कमेटी के साबिर खान, आबिद हुसैन, मोहम्मद शाकिर, मोहसिन हैदर, अनवर मंसूरी, निसार मंसूरी, इकराम, आदिल, इरफान, सईद, उमर, नदीम, आवेश, मुकर्रम, इदरिस, सलीम, शाकिर, शादाब, शादान, सौहेल, हामीद भाई, बबला, आजाद नाना, फिरोज, मोहम्मद रियाज, फरदीन, जीशान सहित नूरे इस्लाम नोजवान कमेटी के कई मेम्बरान मौजूद थे, जो कि कार्यक्रम के सफल आयेाजन के लिए कई दिनों से तैयारियों में लगे हुए थे।

Previous articleबिहार की जीत पर कोंग्रेस कार्यकर्ताओ ने की आतिशबाजी
Next articleबिहार चुनाव: ‘भाजपा के लिए सलाह- गाय वोट नहीं देती, लोग देते है’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here