18_1468540357
उदयपुर.एसआईईआरटी से रिटायर्ड एक शिक्षक की पत्नी काे फतहसागर के किनारे पर स्थित मत्स्य विभाग कार्यालय के बाहर हाड़ी रानी राजस्थान आर्म्ड कोर आरएसी की बस ने कुचल दिया। पति के साथ स्कूटी पर पीछे बैठ कर एक वैवाहिक कार्यक्रम के रिसेप्शन में शरीक होने जा रही वृद्धा के सिर पर से बस के ड्राइवर ने लापरवाही से टायर चढ़ा दिया, जिससे गोवर्धन विलास हाउसिंग बाेर्ड कॉलोनी निवासी जयंती देवी (65) पत्नी खुशवंत लाल पुरोहित की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर ने बस को रोकने के बजाए उसे और तेज दौड़ाते हुए आधा किमी दूर थाने तक ले गया।
वृद्धा अपने पति के साथ स्कूटी पर बैठ कर अंबामाता मंदिर के पास स्थित पुष्प वाटिका में किसी रिश्तेदार के वैवाहिक समारोह के रिसेप्शन में जा रही थी। स्कूटी उनके पति खुशवंत लाल चला रहे थे। लेक एंड होटल के मोड़ के सामने मत्स्य विभाग के दफ्तर से पूर्व मेन रोड पर वृद्ध दंपती की स्कूटी को पीछे से आ रही आरएसी की बस ने टक्कर मार दी जिससे वृद्धा उछल कर स्कूटी से सड़क पर जा गिरी। बस ड्राइवर ने ब्रेक लगा कर गाड़ी रोकने के बजाए बस का पहिया सड़क पर पड़ी वृद्धा जयंती देवी के सिर पर चढ़ा दिया। वृद्धा ने कुछ क्षण तड़प कर मौके पर दम तोड़ दिया। महिला की सुध लेने के बजाए बस का ड्राइवर गाड़ी भगा कर आधा किमी दूर स्थित थाने ले गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, डिप्टी गोपाल सिंह भाटी, अंबा माता थाने के सीआई राजेंद्र जैन जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। वीआईपी रोड ट्रैफिक जाम हो जाने से पुलिस को ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा। वृद्धा की मृत देह को एम्बुलेंस से महाराणा भूपाल अस्पताल पहुंचाया गया। ट्रोमा वार्ड में मृत घोषित कर शव मुर्दाघर में रखवाया गया। पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह होगा।
मुझे क्या पता था वो शादी में नहीं भगवान के घर जाने के लिए सज धज कर तैयार हुई थी
दो मिनट पहले जयंती स्कूटी के पीछे बैठी मुझ से बातें कर रही थी। वह शाम को 4 बजे जेवर और गोटे किनारी के परिधान पहन कर करीबी रिश्तेदार के विवाह समारोह में जाने के लिए तैयार हुई थी। पत्नी के आग्रह पर वे गोवर्धन विलास से स्कूटी पर बैठ कर पहले फतहपुरा निवासी एक रिश्तेदार महिला की तबीयत पूछने गए थे। वहां से सहेलियों की बाड़ी मार्ग होकर अंबा माता मंदिर के पास स्थित पुष्प वाटिका जा रहे थे।
पीछे से एक बस आई जो रिजर्व फोर्स के सिपाहियों को ड्यूटी के लिए छोड़ने अंबा माता थाना जा रही थी। रोड पर ट्रैफिक होने के बावजूद आरएसी बस के ड्राइवर ने न हॉर्न दिया न ब्रेक मारे। बस की टक्कर मेरी स्कूटी के पीछे मारी। मैंने दोनों पांव जमीन पर टिका दिए थे जिससे बच गया था मगर पिछली सीट पर बैठी जयंती उछल कर सड़क पर गिर गई। मैं उसे उठाने के लिए संभलता उससे पूर्व बस का पहिया काल बन कर जयंती के सिर पर से गुजर गया। मैं असहाय होकर सारा सीन अपनी आंखों के सामने देखता रहा। देखते ही देखते मेरी आंखाें के सामने दम तोड़ दिया था।
ड्राइवर पर 304 ए का मुकदमा
बस हाड़ी रानी आरएसी की थी, जिसे सीकर निवासी नरपत सिंह पुत्र बाज सिंह चला रहा था। ड्राइवर पर लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में धारा 304-ए में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी ने थाने में किया सरेंडर
आरएसी की बस से दुर्घटना होने के बाद आरोपी ड्राइवर ने खुद को गाड़ी के साथ अंबामाता थाने में सरेंडर कर दिया। पहले पुलिस आरोपी की पहचान छुपाने में जुटी रही। पुलिस का कहना है कि एफआईआर में आरोपी का नाम नहीं है। थाने में फोन करने पर तर्क दिया कि जांच में पता करेंगे कि उस वक्त ड्यूटी पर कौन था।
Previous articleसऊदी अरब: मदीना मस्जिद के पास ‘धमाका’
Next articleमूकबधिर से दुष्कर्म, डीएनए से पता चला नाबालिग भतीजा आरोपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here