उदयपुर । गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने चार बदमाशें के खिलाफ फायनेन्स पर ऋण लेकर किश्ते नहीं चुका धोखाधडी करने का प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरणमगरी सेक्टर ११ स्थिति श्रीराम इक्युपमेन्ट फायनेन्स कम्पनी लिमिटेड ने चार बदमाशों के खिलाफ कम्पनी से जेसीबी मशीन पर ऋण स्वीकृत करवा किश्ते भुगतान नहीं करने का प्रकरण दर्ज करवाया। कि बडी मस्जिद के पास कन्नोज रोड सावा चित्तौडगढ निवासी मोहम्मद आरिफ खां पुत्र निसार खॉ , सावा निवासी इरफान पुत्र इकबाल खां ने २५ नवंबर ११ को कम्पनी से ७ लाख ५० हजार रूपये का ऋण स्वीकृत करवाया तथा राती रूण्डी छोटी सादड़ी प्रतापगढ निवासी अकरम खां पुत्र मुकाख खां एवं रज्जाक खांॅ पुत्र छोटू खां ने ३० नवंबर ११ को ८ लाख ५० हजार रूपये का ऋण कम्पनी से स्वीकृत करवाया। आरोपियों ने एक किश्त का भुगतान किया उसके बाद कोई भुगतान नहीं कर कम्पनी के साथ धोखाधडी की। इसी तरह मार्बल व्यवसायी सेक्टर ११ निवासी विजय हाण्डा ने मार्बल व्यवसायी लावा सरदारगढ राजसमंद निवासी पंकज पुत्र धनश्याम सेन के खिलाफ मार्बल कटर मशीन का विक्रय इकरार कर भुगतान करने के बाद भी मशीन नहीं देकर धोखाधडी करने का प्रकरण दर्ज करवाया।

Previous articleपेट्रोल पम्प से एक लाख रूपये लुट ले गए लुटेरे
Next article3 मार्च 2013 को होगा 32वां सम्मान समारोह, 15 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here