उदयपुर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर नारायण सिंह ने कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए उन्हें मतदान के प्रति जागरूक करना होगा। श्री सिंह गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वीप कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों से कहा कि वे जारी होने वाले बिलों पर ‘मतदान अवश्य करे’ का अंकन आवश्यक रूप से कर उपभोक्ता में जागरूकता लाए। बैठक में तय किया गया कि निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए तैयार प्रचार सामग्री का विभिन्न बैंकों के एटीएम, निजी बसों, सार्वजनिक स्थलों पर भी प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार नेहरू युवा केंद्र, साक्षरता विभाग एवं संबंधित विकास अधिकारी भी ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

Previous article15 मिनट में जेवर व नकदी चोरी
Next articleगैजेट्स में खो गया बचपन
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here