IMG-240x300उदयपुर। वरिष्ठ अधिवक्ता फतहलाल नागौरी की जेब से कोर्ट कैंपस में गिरे 50 हजार रुपए युवा वकील नीरज कुमावत ने लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की। एडवोकेट फतहलाल नागौरी को उनका परिचित मंगलवार सुबह अदालत आकर तीन लाख रुपए दे गया था। उसी दौरान सिविल कोर्ट में नागौरी को पेशी पर जाना था, जिससे वे दुर्गा नर्सरी स्थित घर पर रुपए रखने नहीं जा सके। जल्दीबाजी में नागौरी ने रुपयों के बंडल पेंट की जेबों में ठूंस लिए थे। 50 हजार रुपए की एक गड्डी नीम वाले चौक में गिर गई। वह गड्डी युवा अधिवक्ता नीरज कुमावत को मिली। कुमावत ने नोट की गड्डी अपने बॉस रतनसिंह राव के हवाले कर दी। राव लोगों से पूछताछ कर रहे थे, तभी वहां मौजूद वकीलों को नागौरी के 50 हजार रुपए गिरने की जानकारी मिली। राव ने नोटों की वह गड्डी अपने असिस्टेंट नीरज के हाथ से नागौरी को दिलवा दी। नीरज की ईमानदारी की सभी ने प्रशंसा की। नीमचमाता देवाली, जनता व्यापार मंडल के संरक्षक प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि श्री कुमावत को मंडल के वार्षिक उत्सव में सम्मानित किया जाएगा।

Previous articleहर किसी को जल्दी है…
Next articleसुविवि इसी शैक्षिक सत्र में शुरु करेगा अपना वेब रेडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here