उदयपुर. आयड़ नदी की सफाई पर नगर निगम ने 52 लाख रुपए खर्च का एस्टिमेट तैयार किया है। इसमें गुमानिया नाले की सफाई भी शामिल है। फाइल मंजूरी के लिए निगम आयुक्त को भेजी गई है। स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि मंजूरी मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर देंगे।निगम आयड़ नदी व गुमानिया नाले से झाडिय़ां कटवाने, मलबा हटवाने के साथ नदी किनारे पेटे में कच्ची नाली बनाकर पानी के लिए रास्ता भी बनाएगा ताकि गंदा पानी एक जगह भरा न रहे।
इधर यूआईटी ने नदी के दोनों किनारे चिह्नित सरकारी जमीन के डिमार्केशन के लिए नौ लाख का एस्टिमेट तैयार कर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। प्रशासन कुछ जगह प्राइवेट जमीन अवाप्त भी करेगा। गौरतलब है कि आयड़ नदी के विकास के लिए प्रशासन ने 180 करोड़ का प्रोजेक्ट मंजूर किया है। इसे मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भी भेजा जाएगा। इसमें वे काम पहले होंगे, जो निगम व यूआईटी स्तर पर हो सकते हैं।
सात भागों में बांट कर होगी सफाई
कॉम्पलेक्स से पुलां पुलिया, पुलां से सीपीएस पुलिया, सीपीएस से आयड़ पुलिया तथा आयड़ पुलिया से सेवाश्रम पुलिया तक आयड़ नदी के साढ़े सात किमी एरिया व गुमानिया नाले को शामिल करते हुए काम को सात भागों में बांट कर टेंडर करेगा।गुमानिया नाले में पड़ी गंदगी,कचरा। इसकी सफाई का काम नगर निगम जल्द शुरू करने वाला है। इसके साथ ही आयड़ नदी की सफाई भी होगी।

Previous articleमौत का घर है ये मंदिर यहां जो रुका जिंदगी से गया
Next articleअंबावगढ़ में बिंदोली में बारातियों से युवकों ने की मारपीट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here