एजेन्टो की कारगुजारी पर लगेगा अंकुश

helpline-conf

उदयपुर किसी भी शहर में किसी भी कॉलेज में अध्ययन के लिए जाएं, लेकिन जब तक उस कॉलेज मे संचालित होने वाले वाले कोर्स की फीस के बारें में पता नहीं हो तो कॉलेज एजेंटो द्वारा मनमानें तरीके के उस कोर्स की फीस ले ली जाती और उस छात्र को पता भी नहीं चलता है। उसके साथ कई बार धोखाधडी होती है लेकिन वह किसी को कह नहीं सकता है। छात्र को इस प्रकार की किसी भी धोखाधडी से बचाने के लिए आर के स्टूडेन्ट हेल्पलाईन ने एक नि:शुल्क सेवा शुरू की है।

सनराईज कॉलेज ऑफ नर्सिंग के हरीश राजानी ने आज यहंा आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि गांवो या अन्य शहरों से आने वाले विद्यार्थियों के साथ इस प्रकार की धोखाधडी अनेकों बार देखने को मिलती है लेकिन विद्यार्थी संकोचवश बोल नहीं पाता है। छात्रों को इस प्रकार की धोखाधडी से बचाने के लिए उक्त हेल्पलाईन शुरू की है। शुरूआत में हेल्पलाईन के बारें में विभिन्न माध्यमों के जरिये प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को इस बारें में पता चले ताकि वे इस प्रकार की धोखाधडी से बच सकें।

संस्था के मोहित आचार्य ने बताया कि आर के स्टूडेन्ट हेल्प लाईन गांवो एंव अन्य राज्यों व शहरों से आने वाले छात्रों का पुलिस वेरिफिकेशन भी रखेगी ताकि वे छात्र किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों में शािमल हो तो पता चल सके। हेल्पलाईन ने शहर के अनेक कॅालेजों से अनुबंन्ध किया है। यदि किसी कॉलेज एजेंट मार्केटिंग एक्जिक्यूटिव द्वारा किसी कोर्स की फीस अधिक ली गई है तो हेल्पलाईन उस कॉलेज प्रशासन से बात कर उस छात्र की समस्या का हल निकालने का प्रयास करेगी। २४ घंटे सातों दिन हर समय तैयार रहने वाली इस हेल्प लाईन नं. 8854909999 पर छात्र कभी भी अपनी समस्या हेल्पलाईन के साथ साझा कर सकता है।

Previous articleसांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘झिलमिल-2013‘‘
Next articleठण्डे बस्ते से निकला ओवर ब्रिज का मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here