उदयपुर । अरावली इन्स्ट्टीयूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, उमरड़ा, उदयपुर में फ्रेशर पार्टी-2014 का आयोजन दर्पण सभागार, शिल्पग्राम में अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ हुआ। जिसमें एम. सी. ए. प्रथम वर्ष के छात्र रजत सोनी को मिस्टर फ्रेशर व साक्षी जैन को मिस फ्रेशर चुना गया। निरज कुमार व प्रियंका प्रथम रनर अप रहे। विद्यार्थियों ने जमकर मनमोहक एवं सास्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पी. सी. सहगल, प्रबंध निदेशक, पश्चिम रेल्वे, मुम्बई़, थे। उन्होंने विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण अध्ययन पर जोर देते हुए कहा कि कोई भी विद्यार्थी किसी बड़े संस्थान में अध्ययन करने से ही बड़ा नही बनता बल्कि मूलभुत व विषय की गहराई से अध्ययन करके अपने उच्च मुकाम को हासिल कर सकता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथी श्री भार्गव मिस्त्री, इण्डस्ट्रीय डिजाईन कन्सलटेन्ट ने भी आतिथ्य स्वीकार किया। साथ ही अरावली में उत्कृष्ट शिक्षण के लिए हिम्मत लाल कुमावत को दैनिक भास्कर, सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के निर्णायक श्री अजय सोनी एवं श्रीमती शीतल अग्रवाल थी।
महाविद्यालय सचिव श्री एन. एल. खेतान, वित्त सचिव श्री अमीत अग्रवाल, महाविद्यालय के गु्रप
निदेशक श्री हेमन्त धाभाई एवं निदेशक श्री अशोक जैन ने अतिथियों का स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संगीता शर्मा एवं श्री आनन्द जैन ने किया।

Previous articleगुजरात में मुस्‍ल‍िम धर्मगुरु ने शिव मंदिर के लिए दान की साढ़े 5 बीघा पुश्‍तैनी जमीन
Next articleयहां शहीदों को नहीं नफरत के कारोबार चलाने वालों को फूटेज मिलता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here