IMG_0671अरावली इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, उदयपुर में २१ सितम्बर को ’’3c फॉर प्लेसमेन्ट’’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार के मुख्य वक्ता करूणेश सक्सेना, प्रोफेसर, फैकल्टिी ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज, मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय थे। सक्सेना जी ने विद्यार्थियों को जिन्दगी के बारें में बहुत सारगर्भित बातें बताते हुए कहाँ कि व्यक्ति को जीवन में सीखना कभी नहीं छोड़ना चाहिए। जीवन ‘‘सब कुछ सीखने की पाठशाला’’ का ही समानार्थी शब्द है। सक्सेना ने मशहुर मोटिवेटर एवं लेखक कॉवे की किताब ‘‘अति प्रभावशाली व्यक्ति की सात आदतें’’ का उदाहरण लेते हुए बताया कि जीवन में सीखने के लिए तीन चीजें अति महत्वपूर्ण हैं- ज्ञान, कौशल एवं सीखने की अभिलाषा। श्री सक्सेना ने विद्यार्थियों को प्लेसमेन्ट के लिए अति उपयोगी ‘‘3 सी- कॉन्सेप्ट, कम्युनिकेशन व कॉन्फिडेन्स’’ पर ध्यान देने को कहा। अन्त में श्री सक्सेना ने अनेक प्रेरणादायी विडियों क्लिपिंग के माध्यम से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया व उनकी जिज्ञासाओं को दूर किया। संस्था की तरफ से श्री प्रकाश बहरानी, इलेक्टिकल हेड ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Previous articleफुरकान खान के केमरे का जादू ले आया ज़मीं पे जन्नत – Laddakh – the pristine beauty
Next articleहो जायें फिर से जवां, करें फेशियल exercise!! – NICC BEAUTY TIPS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here