पोस्ट न्यूज़। उदयपुर लोकसभा सीट के भाजपा सांसद ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में एक बैठक के बाद अपनी ही पार्टी के लिए कह दिया कि देश को भाजपा मुक्त बनाना है। एसी बात सुन कर मोजूद पार्टी कार्यकर्ता भी भोचाक्के रह गए। सांसद का विडियो कुछ ही घंटों देश भर में वायरल हो गया। हालाँकि कि गलती में जुबान से फिसली हुई बात को उन्होंने सुधार भी लिया था।
बात हो रही है उदयपुर के सांसद अर्जुन लाल मीणा की जिन्हें उदयपुर की करीब 7 लाख लोगों ने अपना वोट देकर जिले का नेतृत्व करने के लिए संसद तक पंहुचाया था। यही सांसद अर्जुन मीणा पूर्व में पत्रकारों को पांच पांच सौ रूपए नगद देने के आरोपित भी है। हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सांसद महोदय ने इस बार जो कहा, उससे तो लगता है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उन्हें जल्द ही तलब कर सकते हैं। बुधवार को उदयपुर पार्टी कार्यालय में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर एसटी मोर्चें की एक बैठक आयोजित की गई। इसके बाद मिड़िया से मुखातिब होते हुए सांसद महोदय की जुबान एसी फिसली कि खुद के साथ साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और भाजपा पार्टी की भी फजीहत करवा दी। सांसद अर्जुन मीणा ने कह दिया कि ‘‘राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का सपना है भारतीय जनता पार्टी मुक्त देश को करना है’’ बस देखते ही देखते यह विडियो वायरल हुआ और देश भर में चला गया, हालाकि जनाब ने अपनी गलती को तुरन्त स्वीकारते हुए। कांग्रेस मुक्त भारत की कहीं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। भाजपा के ही कार्यकर्ता ने तो यहाँ तक चुटकी लेते हुए यहाँ तक कह दिया कि लगता है सांसद महोदय अपने और भाजपा के कार्यकाल से खुश नहीं है इसलिए भाजपा मुक्त देश की बात ज़बान पर आगई। क्या वह अपने कार्य से संतुश्ट नहीं है या फिर जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं और कुन्ठित है। क्योंकि नोटबंदी और जीएसटी के बाद कंेद्र सरकार का ग्राफ काफी नीचे गिरा है और सांसदों को जवाब देते नहीं बन रहा है। इसलिए या तो इसे सांसद महोदय की मन की बात समझना चाहिए या फिर जल्द बाजी में जुबान फिसलना ।

 

Previous articleहाईकोर्ट ने सुखाडि़या विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कॉमर्स कॉलेज के डीन को नोटिस देकर तलब किया
Next articleउदयपुर में दादा-पोते ने मिल कर की मंदिर में चोरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here