gehlot635428-10-2013-07-44-27Ngehlot265528-10-2013-07-44-31Wराजस्थान में कांग्रेस की पहली सूची का बेसब्री से इंतजार करे रहे नेताओं, कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को अभी 31 अक्टूबर तक रूकना होगा। पार्टी ठोक बजाकर उम्मीदवारों के नाम घोषित करने के मूड में है, जिससे किसी तरह का आंतरिक कलह नहीं हो। वहीं आला सूत्र बता रहे हैं कि कांग्रेस नेता भाजपा की पहली सूची का इंतजार कर रहे हैं।

टिकटों के वितरण और उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम चर्चा व निर्णय के लिए कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी गुरूदास कामत सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले। एआईसीसी के महासचिव ने गहलोत से लंबी मंत्रणा कर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के फॉर्मूले को भी ध्यान में रखा।

 

चर्चा के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा 31 अक्टूबर के बाद की जाएगी। पार्टी पूरी पड़ताल कर टिकटों का वितरण करेगी। कामत ने फिर साफ किया कि टिकटों के वितरण में विशेष ध्यान रखा जाएगा।

 

जो उम्मीदवार दो चुनाव हार चुके हैं उन्हें अवसर नहीं दिया जाएगा। यही नहीं 20 हजार से अधिक वोटों से हारने वालों के बारे में भी पार्टी विचार नहीं करेगी। इसके अलावा महिला, अल्पसख्यंकों और युवाओं को पूरी तरजीह मिले इसका भी ध्यान रखा जाएगा।

 

कामत ने स्पष्ट किया कि 31 अक्टूबर के बाद पहली सूची जारी कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में एक दिसम्बर को चुनाव है। यहां सीधा मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है।

Previous articleकार में लहूलुहान मिला, सिर पर लगी थी गोली
Next articleकई विमानों का शिड्युल बदला
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here