Urban-tabby211-02-2014-10-57-99N

Udaipur. कम्प्यूटर, मोबाइल में असेम्बल सिस्टम तो आपने सुने ही होंगे, लेकिन अब कार को भी आप असेम्बल कर सकते हैं वो भी मात्र एक घंटे में।

एक चाइनीज व्यवसायी और ईटालियन कार डिजाइनर ने एक ऎसी कार तैयार की है जो मात्र 1 घंटे में बनाई जा सकती है और आप Urban-tabby-329311-02-2014-10-57-99Wइसे ड्राइव के लिए ले जा सकते हैं।

ओएस व्हीकल के कॉ-फाउंडर फ्रांसिस्को लियू और एमपेलियो माच्ची ने ऎसे कार पार्टस और दिशा-निर्देश तैयार किए हैं जिससे कार को बनाना बेहद आसान है। यहां तक की कार तकनीक से अनजान व्यक्ति भी इस कार को बना सकता है। इन दोनों को मानना है कि इस तरीके से कार कम्पनीज अपने नए मॉडल्स को बेहद जल्दी बाजार में उतार सकेंगें और कार की लागत भी कम होगी।

लियू का कहना है कि, “हमारे ग्राहकों को केवल कार के पुर्जे और पार्टस भेजे जाते हैं, इससे परिवहन का खर्चा बच जाता है। हमारे देश में हर आदमी अपने गैरेज में यह कार बना सकता है, वो भी 6000 यूरो (5 4 लाख रूपए) से भी कम में।

लियू के मुताबिक अर्बन टेबी नाम की इस कार का चैसिस भी ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार ले सकता है। इतना ही नहीं, ग्राहक अपनी पसंद के मुताबिक बैटरी, पहिए और सीट्स भी चुन सकता है।

Previous articleबड़ा सवाल:कौन है फिक्सिंग में शामिल 6 प्लेयर
Next articleकप्तान धोनी फिक्सिंग पर “पर्दा डालने” मे शामिल : मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here