d635211-02-2014-09-10-99N

Udaipur. आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के आरोपों की जांच करने वाली समिति की रिपोर्ट में भारतीय टीम में शामिल एक क्रिकेटर सहित 6 प्लेयर्स के नाम भी नाम सामने आए हैं।

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश मुकुल मुद्गल की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष आईएस बिंंद्रा ने भी कहा है कि वह दो पूर्व प्रतिष्ठित भारतीय खिलाडियों के बारे में जानते थे, जो कथित रूप से मैच फिक्सिंग में शामिल थे।

जांच समिति ने इन प्लेयर्स के नाम सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंपे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि खेल पत्रिका से जुड़े पत्रकार के पास इस संबध में रिकॉर्डिग है और वह भारतीय खिलाड़ी की आवाज पहचान सकता है। उसने बताया है कि यह खिलाड़ी विश्व कप में खेलने वाली भारतीय टीम का सदस्य था और अभी भी टीम का सदस्य है। रिपोर्ट के मुताबिक पत्रकार ने इसमें संलिप्त खिलाडियों के नाम उजागर करने से इनकार कर दिया है।

इस खिलाड़ी का नाम सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को अवलोकन के लिए देने के बावजूद पत्रकार काफी डरा हुआ लग रहा था और खिलाड़ी का नाम उजागर करने के लिए राजी नहीं था। उसका कहना था कि ऎसा करना उसके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक ऎसा लगता है कि सटोरियों के साथ सौदे में छह भारतीय क्रिकेटरों के नाम टेप में हैं। इनमें से दो के नामों का जिक्र किसी और ने नहीं बल्कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने किया है।
Entertainment

Previous articleयूनिवरसिटी में छात्रों का अर्धनग्न प्रदर्शन
Next articleअब आप बना सकते हैं घर बैठे कार, मात्र 1 घंटे में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here