downArrowपर्यवेक्षकों ने दिये चुनाव संबंधी निर्देश

उदयपुर, / आगामी विधानसभा चुनाव संबंधी तैयारियों का अवलोकन करने के लिए आज दोपहर चुनाव पर्यवेक्षक प्रसेनजीत सिंह और अरिजू जयकरण ने जिला कलक्टर सभागार में आयोजित बैठक में चुनाव संबंधी निर्देश जारी किये। दोनों पर्यवेक्षकों ने सभी निर्वाचन क्षेत्रों में नियुक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों एवं चुनाव अधिकारियों से चुनाव संबंधी तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली।

उन्होंने विशेष तौर पर निर्देश दिया कि सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों को समय पर वाहन, ड्राइवर, पर्सनल सिक्यूरिटी ऑफिसर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराये जाये। सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों के पास मोबाईल, इंटरनेट व टेलीविजिन मॉनटरिंग की सुविधा अनिवार्य रूप से रहेगी जिससे वे अधिकारी प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट पर्यवेक्षकों व संबंधित राजस्व अधिकारियों को दे सके।

श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे चुनाव तक सभी राजनीतिक दलों द्वारा किये जा रहे व्यय का विस्तृत व्यौरा तैयार करें ओर यदि इस संबंध में कोई भी शिकायत प्राप्त होती है तो राजस्व अधिकारी आचार संहिता के तहत नोटिस जारी करेगा। सभी प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करते समय पूर्ण विवरण एवं एफिडेविट सहित जानकारी देंगे। इसके अतिरिक्त सभी प्रत्याशियों के बैंक संबंधी खातों की पूरी जानकारी पासबुक एवं स्टेटमेंट सहित निर्वाचन अधिकारियों को होना अनिवार्य है। ऐसा न होने पर राजस्व अधिकारी नोटिस जारी करेंगे। सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी पुलिस कर्मियों व प्रभारी अधिकारियों के साथ मिलकर अपने निर्देशन में अपनी-अपनी टीमों का संचालन करेंगे।

सभी अधिकारी बिना किसी राजनीतिक व अन्य दबाव के निष्पक्ष रूप से कार्य करेंगे। ऐसा न होने पर उन पर उचित दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकती है। उदयपुर के सभी 8 निर्वाचन क्षेत्रों में शराब वितरण व अन्य प्रलोभन जैसे कार्य रोकने के लिए सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी अपने स्तर पर आवश्यक छापामारी करेंगे। जिन गॉवों में शराब के स्टॉक पहले से रखवाये जा चुके है उन्हे वितरित होने से पहले रोकना निर्वाचन अधिकारियों की जिम्मेदारी रहेगी। झाडोल का उदाहरण देते हुए प्रसेनजीत सिंह ने अन्य सहायक निर्वाचन अधिकारियों को भी सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मीडिया पर नियंत्रण व पेड न्यूज संबंधी समाचारों पर संपूर्ण दृष्टि बनाए रखने के निर्देश भी दिये। बैठक में उदयपुर, झाडोल, वल्लभनगर सहित सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी, दो मास्टर ट्रेनर व पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।

 

Previous articleउदयपुर में भाजपा-कांग्रेस पर छाए बगावत के बादल, विरोध आया सड़कों पर
Next articleकिशोरी बालिका समूह द्वारा शैक्षणिक भ्रमण
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here