arjun meena

उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार का एक साल पूरा होने पर उसे फेल करार देते हुए मंगलवार को कांग्रेस समर्थकों ने सत्तारूढ़ दल के सांसदों के घर जाकर विरोध जताया। इसी क्रम में उदयपुर के सांसद अर्जुनलाल मीणा ने उनके घर पहुंचे प्रर्दशनकारियों की खूब आवभगत की। चाय नाश्ता कराया और ज्ञापन प्राप्त कर इच्छित मांगों पर ध्यान देने का विश्वास दिलाया।
दिन में 11.30 के लगभग कृषि मंडी से कांग्रेसी नेता भाजपा सांसद अर्जुन मीणा के घर पहुंचे जहां सांसद अर्जुन मीणा अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ पहले से ही मौजूद थे। वे अपने विरोधियों का इंतज़ार कर रहे थे, उन्होंने विरोधियों के लिए टेंट और कालीन बिछा कर पूरी व्यवस्था की थी। प्रर्दशनकारियों ने बाहर मीडिया के सामने विरोध में दो -चार औपचारिक नारे भी लगाए। अर्जुन मीणा ने बाहर आकर प्रेम भाव से ज्ञापन लिया और सबको चाय नाश्ते के लिए आमंत्रित किया, जिसको सभी कांग्रेसी नेताओं ने स्वीकार कर लिया। घर के अंदर बैठा कर सांसद अर्जुन मीणा ने सभी को चाय नाश्ता और ठंडा पिलाया और हंसी हंसी अलविदा कहा। ज्ञापन में भाजपा के एक वर्ष के शासन काल को कुशासन करार देते हुए इसे जन विरोधी बताया, एक वर्ष तक भाजपा सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को भी जनता विरोधी और मंहगाई बढ़ाने वाले बताया । लेकिन ज्ञापन देते वक्त भाजपा संसद के सामने कोई विरोधी बात नहीं हुई । हंसी ख़ुशी के माहौल में हंसी ठिठोली हुई और औपचारिकता पूरी कर के वे वापस आ गये।
चाय पी कर विरोध जताने वाले कोंग्रेसी नेताओं में कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष लाल सिंह झाला, शहर जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाडिय़ा, पूर्व विधायक और मंत्री दयाराम परमार, सज्जन कटारा नागराज मीणा, पुखराज पराशर, गिरिराज गर्ग, पंकज शर्मा, दिनेश श्रीमाली, चन्दा सुहालका, कामिनी गुर्जर, शांता प्रिंस सहित तकरीबन २०० कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Previous articleउस्ताद को प्रोजेक्टर पर दिखाया सवालों का कोई जवाब नहीं
Next articleहेलमेट भी नहीं बचा सका युवक की जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here