उदयपुर, भाजपा शहर जिला उदयपुर ने केन्द्र सरकार द्वारा डिजल के दामों में वृद्घि करने की तेल कम्पनियों को दी गई छूट के पश्चात् आम जनता को धोखे में रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के ईशारे पर तेल कम्पनियों ने १० रूपये प्रति लीटर डिजल का भाव अपरोक्ष रूप से बढा दिया है।

IMG_0380

पूर्व गृहमंत्री नगर विधायक गुलाबचन्द कटारिया ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने देश की जनता के साथ विश्वासघात किया है। पहले तो डिजल के उपर अपना नियन्त्रण समाप्त कर तेल कम्पनियों को देश को लूटने की खुली छूट दे दी।

कटारिया ने कहा कि उद्योगपति और अन्य जहां पर भी बढी हुई रेट का डिजल खपता है उसका निश्चित रूप से उपभोक्ता वस्तुओं पर सीधा-सीधा असर पडेगा और आमजन को महंगाई का सामना करना पडेगा। आम आदमी को धोखे में रखने के लिए पचास पैसे प्रति लीटर की बढोत्तरी का ऐलान किया। यह सरकार देष जनता के लिए मुसीबत का पर्याय बन गई है। अब तो गेंद जनता के पाले में है। जनता को चाहिए कि वह सरकार के कामकाज को अपनी कसौटी पर कसे और सही गलत का समय आने पर निर्णय करे।

प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर ने इस अवसर पर कहा कि डिजल की मूल्यों में वृद्घि कांग्रेस शासन के ताबूत की अन्तिम किल साबित होगा क्योंकि निरन्तर पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्घि से आमजन प्रभावित ही नहीं अपितु गरीब के मुंह से कांग्रेस ने निवाला छिनने का कुकृत्य किया है। क्योंकि पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्य वृद्घि से प्रत्येक उपभोक्ता के दैनिक जीवन में काम आने वाली प्रत्येक वस्तु की मूल्य वृद्घि स्वत: ही हो जाती है।

भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, महामंत्री चन्द्रसिंह कोठारी, लोकेश द्विवेदी, मोतीलाल डांगी सहित कई पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के आमजनता के साथ इस प्रकार के विष्वासघात की आलोचना की।

Previous articleठण्डे बस्ते से निकला ओवर ब्रिज का मामला
Next articleगेस्ट हाउस से जेवर चोरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here