IMG_0002
महापौर सहित सभी बोल रहे हैं झूठ, व्यापारियों ने अवैध केबिन का विरोध इसलिए नहीं किया, क्योंकि उन्हें अपना लाइसेंस निरस्त होने का डर था
उदयपुर। नगर निगम की महापौर और आयुक्त ने कल सुखाडिय़ा सर्कल पर सफाई अभियान के बहाने अवैध तरीके से एक भाजपा कार्यकर्ता का केबिन रखवाया है। इस बारे में जब इनसे पूछा गया, तो ये लोग सरासर झूठ बोल गए कि इनको इस बारे में जानकारी तक नहीं है।
शहर से अतिक्रमण हटाने के लिए जिम्मेदार नगर निगम की महापौर रजनी डांगी और आयुक्त हिम्मतसिंह बारहठ कल पूरे लवाजमे के साथ सफाई अभियान के बहाने सुखाडिय़ा सर्कल पर पहुंचे, जहां पर भाजपा कार्यकर्ता मंडी निवासी रामलाल साहू का केबिन रखवा दिया। ताज्जुब यह इस बात का है कि जब इनसे अवैध रूप से केबिन रखवाने के बारे में पूछा गया, तो ये लोग सरासर झूठ बोल गए। गौरतलब है कि कल दिन में नगर निगम महापौर रजनी डांगी, आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, राजस्व अधिकारी नितीश भटनागर, स्वास्थ्य एवं सफाई समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी, उद्यान समिति अध्यक्ष सत्यनारायण मोची सहित पूरा नगर निगम का लवाजमा वहां पहुंचा, जिन्होंने सुखाडिय़ा सर्कल पर जाकर वहां पर खाने-पाने की लॉरियां लगाने वालों को साफ-सफाई का पाठ पढ़ाया और पार्क में गदंगी नहीं करने की नसीहत दी। इसी बीच फ़ूड कोर्ट में ही सरस डेरी के केबिन के पास एक अवैध केबिन अपनी सरपरस्ती में लगवा दिया। जब कि नियमानुसार अगर कोई केबिन या कियोस्क नया लगवाया जाता है, तो उसकी विधिवत नीलामी होती है, लेकिन सारे-नियम कायदों को ताक में रखकर भाजपा कार्यकर्ता को फायदा पहुंचाने की नीयत से इस काम को अंजाम दिया गया, जहां अब उसने पाव भाजी का स्टॉल शुरू कर दिया है। नगर निगम के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की धौंस के आगे बाकी के व्यापारी भी कुछ नहीं बोल सके और ना ही विरोध कर सके।
॥मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है। आपने मुझे बताया है। इस बारे में पता करवाती हंू।
-रजनी डांगी, महापौर, नगर निगम
॥मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं है। मेरी मौजूदगी में कोई केबिन नहीं लगाया गया। नया केबिन विधिवत ऑक्सन के तहत ही लगता है। मैं आज बाहर हूं। कल आकर इसकी जांच करवाता हूं।
-हिम्मत सिंह बारहठ, आयुक्त, नगर निगम
॥यह मामला मेरी जानकारी में नहीं है। मैं कल दिन में दो बजे तक सफाई अभियान में साथ रहा, तब तक कोई केबिन नहीं लगाया गया। बाद में लगाया हो, तो मुझे नहीं पता।
-सत्यनारायण मोची, अध्यक्ष, उद्यान समिति

Previous articleबंद पड़ी केमिकल फैक्ट्री में लगी आग
Next articleसातवें चरण में 89 सीटों पर वोटिंग जारी, मोदी ने डाला वोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here