उदयपुर, बोहरा समुदाय का रोजे, नमाज व कुरान शरीफ की तिलावत की ईबादतों का महिना रमजान शनिवार 28 जून से प्रारम्भ हो रहा है जिसमें समुदाय के स्त्री, पुरूष, बच्चे पुरे महिने रोजे, नमाज और कुरान शरीफ की तिलावत में लीन रहेंगे। अल सुबह सामुहिक सेहरी और शाम के वक्त सामुहिक रोजा अफ्तार में समाज के लोग हिस्सा लेंगे।
यह जानकारी देते हुए दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता अनीस मियांजी ने बताया कि पवित्र माह रमजान शनिवार से शुरू हो रहा है, इसके तहत समुदाय की विभिन्न मस्ज़िदो – वजीहपुरा में मुल्ला पीर अली, चमनपुरा में हातिम अली चाचुलिया व मुज्जमिल, खांजीपीर में हाजी फखरूद्दीन घांसावाला व अब्बास अली पलानावाला, खारोल कॉलोनी में सज्जाद खारागुरावाला व आकीब पलाना, रसूलपुरा में मुद्दसर जरी, सज्जाद खारागुरावाला एवं अली खिलौनावाला तथा खानपुरा मस्जिद में जाहिद आर.वी, शब्बीर हुसैन होटलवाला व हाजी असगर अली जावरिया वाला रमजान की पांचों की वक्त की नमाजे़ अदा करवायेंगे।

Previous articleBIMLA IS NO MORE AN ORDINARY RURAL WOMEN…
Next articleसिद्धार्थ मल्होत्रा वेजिटेबल प्फ टेस्ट में फेल हुए!
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here