Main-BCC-logoसंभाग के ५३ सर्जन्स ने किया कैंसर चिकित्सा पर मंथन

उदयपुर, जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल तथा उदयपुर सर्जिकल सोसयाटी के साझे में शनिवार को जीबीएच सभागार में आयोजित कैंसर विषयक कार्यशाला में संभाग के विभिन्न हॉस्पीट्ल्स से आए सर्जन ने भाग लिया। इस कार्यशाला में अत्याधुनिक कैंसर चिकित्सा विज्ञान तथा उपचार की आधुनिक तकनीक पर चर्चा की गई।

कार्यशाला की आयोजन सचिव डॉ. गरिमा मेहता ने बताया कि इस कार्यशाला में संभाग भर से करीब ५३ सर्जन ने भाग लिया तथा साथ ही उन्होने बताया कि उत्तरी भारत की इस प्रकार की यह पहली कार्यशाला है जिसमें ब्रेस्ट के कैंसर के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई तथा इसके जागरूकता की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाने की रणनीति पर मंथन किया गया। डॉ. मेहता ने बताया कि महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर मौत का सबसे बडा कारण है।

डॉ. एस.पी. गुप्ता, अध्यक्ष उदयपुर सर्जिकल सोसायटी तथा विभागाध्यक्ष-सर्जरी, एम.बी. हॉस्पीटल ने इस दिशा में सरकारी प्रयासों पर चर्चा की तथा इस संबंधी जागरूकता कार्यक्रम ओर अधिक प्रभावी बनाने के लिए हर डॉक्टर को इससे जो$डने की आवश्यकता पर जोर दिया।

डॉ. एफ.एस. मेहता, विभागाध्यक्ष- सर्जरी विभाग, गीतांजली हॉस्पीटल ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम के जरिए लोगों में खासी जागरूकता आएगी जिसका सीधा परिणाम कैंसर के बढते ग्राफ में पर पडेगा तथा उसमें गिरावट आएगी।

जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल के मेडिकल डायरेक्टर तथा सीईओ डॉ. वल्लभ पारिख ने बताया कि अगामी २-३ फरवरी को जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल तथा एसोसिएशन ऑफ ब्रेस्ट सर्जन ऑफ इण्डिया के साझे में अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसमें दुनिया भर के कैंसर सर्जन भाग लेंगे।

Previous articleपत्नी गयी पीहर तो पति ने की आत्म हत्या
Next articleबांसवाडा में सुलग रही है विवाद की चिंगारिया
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here