Sonia_Gandhi_512998eudaipur न्यूयॉर्क। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ अमेरिका के चल रहे सिख विरोधी दंगों के केस में दिलचस्प मोड़ आ गया है। केस दायर करने वाली संस्था ‘सिख फॉर जस्टिसÓ ने सोनिया के खिलाफ सबूत देने वालों को 20 हजार डॉलर का इनाम देने का ऐलान किया है। संस्था इसके लिए बाकायदा शहर के एक डेली न्यूजपेपर में विज्ञापन भी छपवाया है।संस्था की ओर से न्यू यॉर्क शहर के ‘एएम न्यू यॉर्कÓ अखबार में एक विज्ञापन छापा गया है, जिसमें सोनिया की तस्वीर के साथ लिखा है, ‘यदि आपने सोनिया गांधी को सितंबर 2, 2013 से सितंबर 9, 2013 के बीच अमेरिका में देखा है और आप अमेरिकी कोर्ट में जज के सामने गवाही दे दें, तो आपको ‘सिख फॉर जस्टिसÓ की ओर से 20,000 डॉलर (करीब 12 लाख रुपये) इनाम दिया जाएगा।Ó क्रसिख फॉर जस्टिसÓ ने सिख विरोधी दंगों के आरोपियों को बचाने को लेकर सोनिया के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। हालांकि सोनिया के खिलाफ यह केस खारिज होने वाला है, क्योंकि केस करने वाले साबित नहीं कर पा रहे हैं कि उन्होंने सोनिया को अदालती समन पहुंचा दिए थे। सोनिया की ओर से कहा जा रहा है कि सिंतबर 2013 में जब यह समन जारी किया गया तो सोनिया अमेरिका आई ही नहीं थी।
अदालत ने संस्था को शनिवार तक समय दिया है कि वह साबित कर सके कि सोनिया गांधी को समन पहुंचाए गए थे। संस्था का कहना है कि सोनिया गांधी सितंबर 2, 2013 से सितंबर 9, 2013 के बीच अमेरिका में ही थीं और उसी दौरान उन्हें समन दिया गया था। हालांकि वह इसे अदालत में अब तक साबित नहीं कर पाए हैं। अदालत ने सिख फॉर जस्टिस की इस अपील को भी ठुकरा दिया है कि उसे सोनिया गांधी के अमेरिका आने के बारे में जांच के लिए 21 दिनों की मोहलत दी जाए।

Previous articleएईएन के लॉकर से 18 लाख मिले, बोला- बेटे के लिए जोड़े
Next articleमुलायम के खिलाफ दर्ज हो अयोध्या गोलीकांड का केस : साक्षी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here