28ch07
udaipur newsचित्तौडगढ़़। प्रतापनगर तेजाजी चौक में एक वकील के सूने मकान के ताले टूट गए। चोरों ने कमरों में रखी अलमारियों सहित पूरे मकान को खंगाल दिया। गृह स्वामी के बाहर होने से फिलहाल चोरी हुए सामान की जानकारी नहीं मिल पाई। अधिवक्ता शिवकुमार व्यास के सूने मकान के ताले चोरों ने तोड़ दिए। व्यास व उनकी पत्नी एक पखवाड़े से इंदौर में अपने बड़े पुत्र लोकेश के पास गए हुए हैं। शुक्रवार दोपहर पडो़सी ने उनके मकान के दरवाजे पर लगा ताला और नकुचा टूटा देखा। उन्होंने इसकी सूचना पड़ोसियों को दी। पास में ही रहने वाले पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत, पूर्व नप चेयरमैन रमेशनाथ योगी सहित अन्य लोग भी पहुंचे। सूचना पर एएसआई सुशीला मय जाब्ता पहुंची। मकान के अंदर लाइटें लगी हुई थी और कमरों के किवाड़ खुले हुए थे। दो कमरों में अलमारियां खुली हुई थी। कमरों में सामान बिखरा हुआ मिला। जाड़ावत ने गृह स्वामी शिवकुमार व्यास को मोबाइल पर चोरी की जानकारी दी। व्यास ने बताया कि मकान में नकदी और जेवर नहीं रख रखे हैं, लेकिन अन्य सामान में क्या चोरी हुआ, यह यहां आने के बाद ही पता चल पाएगा। इधर, इस सूने मकान में चोरों ने वारदात को दिन या रात में कब अंजाम दिया, इसका पता नहीं चल पाया। इधर क्षेत्र के कई लोगों ने चोरी की वारदातों पर आक्रोश जताया।

Previous articleप्रोफेसर ने अनशन तोड़ा पेंशनर्स का धरना समाप्त, सरकार से फंड की आस
Next articleसड़क पर उतरे प्रभावित किसान, दो घंटे जाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here