उदयपुर/गोगुंदा.जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में नांदिया थल से आगे नाले के पास विकट मोड़ पर रविवार को बस पलटने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे में 35 लोग घायल हुए। विकट मोड़ पर तकनीकी खराबी के कारण बस मुड़ नहीं पाई और तीन पलटियां खाकर पानी से भरी खाई में गिर गई।

5789_1
बस सुबह 8 बजे नांदिया थल से गोगुंदा के लिए रवाना हुई थी। पानी से भरी खाई में गिरी बस से घायलों को निकालने में मशक्कत करनी पड़ी। घायलों को गोगुंदा से उदयपुर रेफर कर दिया गया।
कस्बे के छह किमी दूर नांदिया थल के पास रविवार सुबह हुए हादसे के बाद हाहाकार मच गया। मोड़ से गिरी बस तीन पलटियां खाते हुए पानी से भरी खाई में गिर गई। बस में फंसे घायल यात्रियों की चीख पुकार मच गई। घटना का पता चलते ही आसपास से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। एक साथ इतने घायल अस्पताल आने से गोगुंदा और उदयपुर अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल हो गया।

5791_2 5787_3

Previous articleझुलसती गर्मी के लिये फेस पैक- NICC TIPS
Next articleछात्रा की दिलेरी ने छेड छाड़ करने वाले को पहुचाया जैल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here